बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव परिणाम पर लगाई रोक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 08:22 AM (IST)

जयपुर। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान (बीसीआर) के चुनाव में फर्जी मतदान सहित धांधली की शिकायतों के बाद परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक बीसीआई (बार कौंसिल ऑफ इंडिया) के इलेक्शन ट्रिब्यूनल संख्या-3 ने करीब 17 शिकायतों पर प्रसंज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में लगाई है। साथ ही कहा है कि चुनाव में सफल रहे प्रत्याशियों के नाम भी गजट में प्रकाशित नहीं किए जाएं। ट्रिब्यूनल ने चुनाव के ऑब्जर्वर रिटायर न्यायाधीश डीएन थानवी से कहा है कि वे इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट 2 मई को पेश करें। यह जानकारी मंगलवार को अधिवक्ता प्रशांत चतुर्वेदी सहित अन्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
शिकायतों में आरोप है कि जयपुर के सेशन कोर्ट में करीब 1100 मत फर्जी डाले गए। कई जगह पर तो मतदान पेटी में पहले से ही मत पत्र डाले गए। मृत वकील के नाम पर भी मतदान हुआ। प्रदेश में 2009 के बाद इस साल 28 मार्च को बीसीआर चुनाव हुए थे। मतगणना 7 अप्रैल से शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे