शानदार हैं होंडा की ये नई बाइक, जाने क्या है खास

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018, 6:02 PM (IST)

नई दिल्ली। दुपहिया और कार निर्माता कंपनी होंडा जल्द मंकी 125 को लॉन्च कर सकती है। जिसके लिए कंपनी ने दोबारा से प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसे सबसे पहले 2017 टोक्यो मोटर शो में पेश किया था। हालांकि कंपनी ने पिछले साल ही मंकी को एमिशन नॉम्र्स अपडेट और बिक्री की कमी के चलते बंद कर दिया था। नई मंकी को ग्रोम या फिर एमएसएक्स 125 वाले समान प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
फीचर्स...
नई मंकी 125 में ग्रोम वाला 125सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 9.3बीएचपी की पावर और 5,250आरपीएम पर 11एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन फ्यूल इजेक्टेड होगा और इसमें 5.6 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाएगा। बाइक का वजन 107 किलोग्राम है। नई मंकी 125 में अपसाइड डाउन फॉक्र्स, 12-इंच टायर्स, रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो कि फ्रंट टायर में काम करेगा। दूसरे फीचर्स के तौर पर इसमें फुल एलइडी लाइटिंग और सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा जो कि पूरी तरह डिजिटल होगा।
तीन कलर में होगी लॉन्च...
बाइक में तीन नए कलर ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें-बनाना येलो, पर्ल नेबुला रेड और पर्ल शाइनिंग ब्लैक शामिल होंगे। वल्र्ड मोटरसाइकिल टेस्ट साइकिल नॉम्र्स के मुताबिक मंकी 125 का माइलेज 67.1 किलोमीटर प्रतिलीटर होगा।
कीमत...
होंडा मंकी 125 को पहले से ही होंडा जापान की वेबसाइट पर देखा जा रहा है। इसकी कीमत 399,600 येन (करीब 2.45 लाख रुपये) रखी गई है। होंडा अपनी नई मंकी 125 को स्क्रैम्बलर वेरिएंट और कैफे रेसर वेरिएंट में लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे