जगद्गुरु वल्लभाचार्य को लूटने वाले 3 बदमाश अलवर से गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018, 4:29 PM (IST)

तिजारा (अलवर)। भरतपुर के कामां में 16 अप्रैल की रात जगद्गुरु वल्लभाचार्य महाराज से लूटपाट केस में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश हरियाणा के हैं। भरतपुर जिले की जुरहरा व कामां सर्किल पुलिस ने तिजारा पुलिस के सहयोग से तिजारा के ग्राम बेरियाकी के जंगल में बनी एक कोठरी की छत से दाे बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी आजाद पुत्र दीनू मेव निवासी बिक्टी, हरियाणा और आबिद पुत्र मूसा मेव निवासी चिल्ली, पलवल हैं। वहीं एक अन्य आरोपी को गुड़गांव के सोहना से गिरफ्तार किया है।

पुलिस कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस दल पर दो फायर किए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 हवाई फायर किए और बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।

तिजारा थाना प्रभारी हेमराज सिंह ने बताया 16 अप्रैल की रात को दिल्ली से भरतपुर जिले में कामा कस्बे में लौट रहे वल्लभाचार्य की कार को पांच हथियार बंद बदमाशों ने रास्ते में जुरहरा थाना क्षेत्र में गुरीरा गांव के पास रोक कर मारपीट लूटपाट की थी। वारदात के दौरान बदमाशों ने वल्लभाचार्य से 350 साल पुरानी महाप्रभु की मूर्ति, 2 लाख 11 हजार की नकदी, सोने की 3 चेन, 4 अंगूठी व मोबाइल व कार लूटी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे