दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गंभीर ने इन्हें बताया भविष्य का खिलाड़ी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018, 2:15 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल का 11वां सत्र अभी तक अच्छा नहीं रहा है। उसे एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली को सोमवार को अपने ही घर में जीत की स्थिति में होने के बावजूद मुंह की खानी पड़ी। उसे किंग्स इलेवन पंजाब ने चार रन से हरा दिया। दिल्ली आठ टीमों के बीच सबसे निचले पायदान पर है।

उसके छह मैच में एक जीत और पांच हार के साथ सिर्फ दो अंक हैं। हार से आहत दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि अगर आप शुरुआती छह ओवर में ही तीन विकेट खो देते हैं तो मंजिल हासिल करना काफी मुश्किल हो जाता है। आवेश खान ने बढिय़ा गेंदबाजी की। पृथ्वी शॉ भविष्य के क्रिकेट हैं। अब हमें शेष बचे आठ में से कम से कम सात मुकाबले जीतने होंगे। इसके लिए बहुत बढिय़ा क्रिकेट खेलना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आज हमारे गेंदबाजों ने उन्हें काफी कम स्कोर पर रोककर अच्छा काम किया, लेकिन बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। हमने रन तो बनाए लेकिन लगातार विकेट खोते रहे। दिल्ली को अब फिरोजशाह कोटला मैदान पर शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से टक्कर लेनी है। उल्लेखनीय है कि 36 वर्षीय गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल की ट्रॉफी चूमी थी, लेकिन इस बार वे कोई जादू नहीं चला पाए हैं। गंभीर बल्ले के साथ भी न्याय नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी