IPL-11 : जीत के बाद ऐसा बोले कप्तान अश्विन और अंकित राजपूत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018, 1:44 PM (IST)

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब ने आज तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब नहीं जीता है, लेकिन टी20 टूर्नामेंट के 11वें संस्करण में उसके तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में खेल रहे पंजाब ने सोमवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 रन से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 143 रन बनाए। करुण नायर ने 34 व डेविड मिलर ने 26 रन की पारी खेली।

लियाम प्लंकेट ने चार व ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए। जवाब में दिल्ली आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर ने 57 व राहुल तेवतिया ने 24 रन की पारी खेली। अंकित राजपूत व मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट झटके। इस जीत के साथ पंजाब अंकतालिका में टॉप पोजिशन पर आ गया है। पंजाब के 6 मैच में पांच जीत व एक हार से 10 अंक हैं।

जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कप्तान अश्विन ने कहा कि हम इस बात पर काफी चर्चा कर रहे थे कि गेंदबाजी कैसी होनी चाहिए। मैंने फैसला किया की मुजीब पारी का अंतिम ओवर डालेंगे। वैसे मेरा मानना है कि आज सबसे बढिय़ा बॉलिंग एंड्रयू टाई ने की। कोच हमें कुछ नहीं कहते। अगर हम जीत के प्रति गंभीर हैं, तो हमें ऐसे मैच जीतकर दिखाने होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हम लगातार दिल्ली को झटके देना चाहते थे। वे आक्रमण की कोशिश कर रहे थे, जो हमारे पक्ष में गया। मैन ऑफ द मैच दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने कहा कि यह टीम के लिए मेरी जिम्मेदारी थी। मुझे विकेट निकालने थे। मैं विकेट टू विकेट गेंदें डालना चाहता था और मैंने बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं किए। अंकित ने इसी साल भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया, जबकि ग्लेन मेक्सवैल को टाई के हाथों कैच कराया।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...