सरोज खान के ‘रेप के बदले रोजी-रोटी’ वाले बयान पर हंगामा, मांगी माफी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018, 11:12 AM (IST)

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर एक विवादित बयान दिया है। सरोज खान के इस बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा है कि यह लडक़ी की मर्जी से होता है। इतना ही नहीं, सरोज का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में होते वाले कास्टिंग काउच (यौन शोषण) के बदले लडकियों को काम तो मिलता है।

दरअसल, कास्टिंग काउच को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा था, ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। हर लडक़ी पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। अपने बयान पर बढ़ते विवाद को देखते हुए सरोज खान ने माफी मांग ली है। सरोज ने कहा कि मुझे खेद है। मैं माफी मांगती हूं। बता दें कि दक्षिण भारत की एक स्ट्रगलर एक्ट्रेस श्री रेड्डी के बयान की वजह से भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर काफी बहस हो रही है।

सरोज ने कहा था, ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लडक़ी पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। इंडस्ट्री में लडक़ी को को रेप करके छोड़ नहीं देते, रोजी-रोटी भी देते हैं। इसलिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पडऩा चाहिए। वैसे भी ये सारी चीजें लडक़ी के ऊपर है कि वो क्या करना चाहती है। तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ। अगर तुम्हारे पास कला है तो अपने आपको इंडस्ट्री में बेचने की क्या जरूरत है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने सरकार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, गवर्नमेंट भी ऐसा करती है। गवर्नमेंट के लोग भी करते हैं। लेकिन लोग सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़ते हैं। सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का नाम मत लो वो हमारा माई-बाप है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड में कास्टंिग काउच पर लंबे समय से बहस जारी है। कई एक्ट्रेस ने भी इसे स्वीकारा है। रिचा ने तो एक इंटरव्यू के दौरान यह तक कहा था कि मैंने खुद कास्टंिग काउच जैसी चीजें फेस की है। उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेटर को मैसेज करने के लिए मजबूर किया गया था।

ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!