गंगवार अपने बयान पर माफी मांगें : रालोद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018, 08:40 AM (IST)

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार द्वारा दुष्कर्म की घटनाओं पर दिए गए बयान की निंदा की है और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसी प्रकार के चरित्र की आशा की जाती है। पार्टी ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गंगवार से माफी के साथ इस्तीफा व राष्ट्रपति से गंगवार को बर्खास्त करने की मांग की है। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि उन्नाव, कठुआ और सूरत में बच्चियों के साथ हुई गैंगरेप की शर्मनाक घटनाएं और इनसे सम्बन्धित प्रदेशों में सत्तारूढ़ भाजपा सरकारों द्वारा अपराधियों को दिए गए संरक्षण एवं वहां की पुलिस व्यवस्था द्वारा जांच में सक्रियता न दिखाने से देश की एक सौ तीस करोड़ जनता क्षुब्ध है और केन्द्रीय नेतृत्व पर विश्वास घटा है।
त्रिवेदी ने कहा कि कि महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के एक वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री द्वारा यह कहना कि उन्नाव, कठुआ और सूरत जैसी एक दो घटनाओं को तूल देना उचित नहीं है, स्वयं में हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की आम जनता की इज्जत की खिल्ली उड़ाने जैसा है।
उन्होंने कहा कि रेप जैसी घटनाओं में राष्ट्रपति द्वारा फांसी की सजा का अध्यादेश जारी किया जाता है तो साथ ही साथ केन्द्रीय मंत्री का इस प्रकार का बयान अध्यादेश की धज्जियां उड़ाने की भावना से ग्रस्त लगता है।
रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यदि कुछ भी नैतिकता केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पास बची हो तो अपने बयान के सन्दर्भ में देश से माफी मांगते हुए अपने पद से स्वत: त्याग पत्र दे दें अन्यथा राष्ट्रपति से ससम्मान आग्रह है कि उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करके देश की महिलाओं के मनोबल एवं सम्मान को शक्ति प्रदान करें।
-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे