IPL-11 : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने ये बताए हार के कारण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 अप्रैल 2018, 1:50 PM (IST)

जयपुर। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी सही नहीं थी। रोहित ने कहा कि मुंबई ने 167 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन इसमें 20 रनों की जरूरत और थी, जिससे वह जीत हासिल कर पाते।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से मात दी। यह मुंबई की इस सीजन में खेले गए पांच मैचों में चौथी हार है। रोहित ने मैच के बाद एक बयान में कहा कि इस हार का बोझ संभाल पाना आसान नहीं है।

टीम के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी पर्याप्त नहीं थी। अगर हम अपने स्कोर में 20 रन अधिक बनाते, तो जीत हासिल कर सकते थे। हमने दूसरी या तीसरी बार यह गलती की है। हमें सुधार की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोहित ने राजस्थान टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, मैच के अंत तक हम जीत के करीब थे। राजस्थान को श्रेय जाता है। इस पिच पर हर ओवर में 10 रन बना पाना आसान नहीं है। इसी वजह से 180 से 190 का स्कोर नहीं बना पाना हमारे लिए हार का कारण बना। राजस्थान के गेंदबाजों को जीत का श्रेय जाता है। मुंबई अंकतालिका में दो अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी