रेलवे ने किया ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम में बदलाव, एक आईडी-एक टिकट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 अप्रैल 2018, 09:33 AM (IST)

जयपुर। रेलवे ने ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम में बदलाव किया है। अब एक आईडी से एक दिन में एक ही तत्काल टिकट बुक किया जा सकेगा। दूसरे टिकट के लिए से फिर से लॉग इन करना होगा। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में दलालों का हस्तक्षेप कम करने और पारदर्शिता लाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत एक माह में एक आईडी से 6 से ज्यादा टिकट बुकिंग नहीं की जा सकेगी। एडवांस रिजर्वेंशन का ओपनिंग टिकट भी अब दो से अधिक बुक नहीं करवा पाएंगे। एक यूजर एक बार में दो विंडो से आईडी को ऑपरेट नहीं कर सकेगा। एक बार में दो से अधिक तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं होगी। हालांकि, आधार लिंक आईडी से महीने में 12 टिकट तक बुक करने की छूट दी गई है। लेकिन इसमें कम से कम एक यात्री का आधार वेरिफाइ होना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे