कांग्रेस सरकार ने दलितों के साथ धोखा किया : भाजपा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 अप्रैल 2018, 5:08 PM (IST)

जालंधर। दलित हितों की बात करने वाली कांग्रेस द्वारा राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में दोआबा से एक भी मंत्री दलित समाज से नहीं लेने पर भाजपा पंजाब के सचिव व प्रवक्ता दीवान अमित अरोड़ा ने इसे दलितों के साथ धोखा बताया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी है। दीवान अरोड़ा ने कहा कि दलितों को सबसे बड़ा सम्मान अकाली-भाजपा सरकार में मिला, जब दोआबा से भगत चूनी लाल को कैबिनेट मंत्री व विधायक दल का नेता और विजय सांपला को केंद्र में मंत्री व पंजाब भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया। इसी प्रकार दलित नेता कीमती लाल भगत को गौसेवा कमीशन का चेयरमैन और राजेश बाघा को 10 वर्ष तक एस.सी. कमीशन का चेयरमैन बनाकर सम्मान दिया। इसी प्रकार अकाली दल ने पवन टीनू व अविनाश चंद्र को भी पूरा सम्मान दिया। अरोड़ा ने कहा कि आज का दिन दलित समाज के लिए पंजाब के इतिहास में काला दिवस के तौर पर जाना जाएगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे