लेग स्पिनर शेन वार्न ने इसलिए साधा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 अप्रैल 2018, 11:49 AM (IST)

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने वहां के टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में मैचों की संख्या को बढ़ाने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की निंदा करते हुए कहा कि बोर्ड लालच के कारण मैचों की संख्या में इजाफा कर रहा है। सीए ने बिग बैश के अगले संस्करण के लिए मैचों की संख्या को 35 से बढ़ाकर 43 करने का फैसला लिया है। लीग के लिए चार नए मैदानों की भी घोषणा की गई है।

बोर्ड के इस निर्णय पर नाराजगी जाहिर करते हुए वार्न ने ट्वीट किया, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बोर्ड और खिलाडिय़ों की बीच बराबरी की साझेदारी होनी चाहिए तभी हर किसी के बीच सहमति बन पाएगी। हो सकता है कि हमेशा सहमति नहीं बन पाए लेकिन अगर दोनों पक्ष क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भलाई चाहेंगे तो प्रशंसक भी खुश होंगे। वार्न ने लिखा, मुझे उम्मीद है कि लालच में आकर ऐसे निर्णय नहीं लिए जाएंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बीबीएल के आगामी संस्करण में मैचों की संख्या बढ़ाना बेकार है। पैसों के लिए अधिक मैच कराना सही नहीं है इससे एक बेहतरीन लीग कमजोर हो जाएगी। क्रिकइंफो के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में चैनल सेवन और फॉक्स स्पोट्र्स ने 1.2 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में अगले छह वर्षों के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रसारण अधिकार प्राप्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि 48 वर्षीय वार्न ने 145 टेस्ट में 708 और 194 वनडे में 293 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी