IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 अप्रैल 2018, 4:02 PM (IST)

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शुक्रवार को पुणे में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 64 रन से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में राजस्थान की टीम 18.3 ओवर में 140 रन पर ही ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच चेन्नई के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शेन वाटसन ने 106 रन ठोके। वाटसन की 57 गेंदों की पारी में 9 चौके और 6 छक्के शुमार रहे। वाटसन से पहले आईपीएल-11 में शतक जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल थे।

अब तक आईपीएल में कुल 49 शतक लगे हैं। वाटसन चेन्नई की ओर से शतक जमाने वाले 5वें बल्लेबाज हैं। 36 वर्षीय वाटसन दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वाटसन के 59 टेस्ट में 3731 रन व 75 विकेट, 190 वनडे में 5757 रन व 168 विकेट और 58 टी20 मुकाबलों में 1462 रन व 48 विकेट हैं।

अब हम नजर डालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जमाए गए 5 और शतकों पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

माइकल हसी

कब : 19 अप्रैल 2008
कहां : मोहाली
विरुद्ध : किंग्स इलेवन पंजाब
पारी का विवरण : नाबाद 116 रन, 54 गेंद, 8 चौके, 9 छक्के
नतीजा : चेन्नई सुपर किंग्स 33 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

मुरली विजय

कब : 3 अप्रैल 2010
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : राजस्थान रॉयल्स
पारी का विवरण : 127 रन, 56 गेंद, 8 चौके, 11 छक्के
नतीजा : चेन्नई सुपर किंग्स 23 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

मुरली विजय

कब : 25 मई 2012
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : दिल्ली डेयरडेविल्स
पारी का विवरण : 113 रन, 58 गेंद, 15 चौके, 4 छक्के
नतीजा : चेन्नई सुपर किंग्स 86 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

सुरेश रैना

कब : 2 मई 2013
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : किंग्स इलेवन पंजाब
पारी का विवरण : नाबाद 100 रन, 61 गेंद, 14 चौके, 2 छक्के
नतीजा : चेन्नई सुपर किंग्स 15 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

ब्रेंडन मैकुलम

कब : 11 अप्रैल 2015
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : सनराइजर्स हैदराबाद
पारी का विवरण : नाबाद 100 रन, 56 गेंद, 7 चौके, 9 छक्के
नतीजा : चेन्नई सुपर किंग्स 45 रन से जीता

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....