विमंदित बच्चों ने पहली बार गोलचा टॉकीज में देखी फिल्म जुमानजी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 अप्रैल 2018, 2:52 PM (IST)

जयपुर। विशेष योग्यजन निदेशालय एवं गोलचा टॉकीज के सहयोग से मानसिक विमंदित महिला बाल कल्याण पुनर्वास केंद्र जामडोली में आवासरत मानसिक विमंदित विशेष बालक बालिकाओं ने गोलचा टॉकीज में पहली बार जुमानजी फिल्म बड़े उत्साह से देखी। विशेष बच्चे फिल्म के कई सीन देख कर खुश हो कर तालियां बजा रहे थे।

इससे पूर्व विमंदित बच्चों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी व हाई कोर्ट के न्यायाधीश गोवर्धन लाल बांडदार को अन्य अतिथियों का बड़े उत्साह से गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऐसे विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने व उनकी प्रतिभाओं को तराशने का काम करने का है। उन्होंने बताया कि विमंदित घर में ऐसे बच्चे रहते हैं जो म्यूजिकल, पेंटिंग और विभिन्न तरह की गतिविधियों करते हुए विभिन्न तरह का सामान उत्पादन करते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इन इस मोटे पर हाई कोर्ट के न्यायाधीश गोवर्धन बॉडदार ने कहां की विशेष बच्चों का उत्साह देख कर बड़ी खुशी हुई है। ऐसे बच्चों को भी अपने जीवन में मनोरंजन करने का मौका मिलना चाहिए। गोलचा टॉकीज के प्रबंधक अभिमन्यु ने कहा है कि ऐसे बच्चों को उत्साह बढ़ाने एवं ‌मनोरजन यह पहला प्रयास है, आगे भी ऐसे प्रयास किया जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद को मार्केट तक लाना और उसका बिक्री करवाने का पूरा प्रयास किया करेगा।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

इस अवसर पर विशेष योग्यजन निदेशक अनुपमा जोरवाल अतिरिक्त निदेशक अभिताभ शर्मा, भामाशाह, समाज सेवा संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी