ललित मोदी ने द्विपक्षीय क्रिकेट और IPL को लेकर कही बड़ी बात

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 अप्रैल 2018, 1:06 PM (IST)

लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सफलता को देखते हुए इसकी गवर्निंग काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी का कहना है कि भविष्य में द्विपक्षीय क्रिकेट गायब हो जाएगा। ललित ने कहा कि आईपीएल लीग विश्व की सशक्त लीग साबित होगी और एक दिन इसके खिलाड़ी हर मैच में 10 से 20 लाख डॉलर की कमाई करेंगे। ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली टेलीग्राफ को दिए साक्षात्कार में कहा कि आईपीएल आगे चलकर विश्व की सशक्त लीग साबित होगी और इस कारण देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की छवि धूमिल हो जाएगी।

ललित ने कहा कि कल के समय में आप देखेंगे कि द्विपक्षीय क्रिकेट समाप्त हो जाएगा। ऐसे में बड़ी सीरीज तीन या चार साल में केवल एक बार होगी, जैसे विश्व कप टूर्नामेंट होता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एक अप्रासंगिक संगठन बन जाएगा। इसमें केवल वही लोग रह जाएंगे, जिनके पास कोई ताकत नहीं होगी।

वे भविष्य में चिल्लाकर बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के विस्तार किए जाने पर भारत को आईसीसी से बाहर करने की धमकी दे सकते हैं। हालांकि, भारत के पास अपने पैरों पर खड़े होने की क्षमता है। उसके पास एक ऐसी घरेलू लीग है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तुलना में 20 गुना अधिक चलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ललित ने कहा कि अगर आईसीसी ने कोशिश की, तो पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप बरकरार रह सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एक दशक पहले आईपीएल की शुरुआत की गई थी। आज यह लीग विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग में शुमार हो गई है। आईपीएल की टीमों के मालिक जाने-माने व्यवसायी हैं, वहीं क्रिकेट के लिए जुनून प्रायोजकों और प्रसारणकर्ताओं को इस लीग की ओर खींचता है।

वर्तमान में नजर डाली जाए, तो लीग में शामिल इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स एक सीजन में 19.5 लाख डॉलर अदा कर रही है, लेकिन मोदी का मानना है कि आईपीएल के खिलाड़ी भविष्य में इंग्लिश प्रीमियर लीग और एनएफएल के स्टार खिलाडिय़ों जितनी कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...