एक केले ने महिला के उडाए होश, जानिए कैसे...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 अप्रैल 2018, 12:27 PM (IST)

लंदन। आमतौर पर एक केले का दाम 10 रुपए, 20 रुपए या फिर ज्यादा से ज्यादा 30 रुपए होता है। एक केले के लिए इससे ज्यादा पैसे कोई भी नहीं देना चाहेगा। लेकिन ब्रिटेन के नॉटिंघम में एक महिला को केला खाने की चाहत उसके होश उडा बैठी। दरअसल ब्रिटेन के नॉटिंघम में रहने वाली बॉबी गॉर्डन नाम की एक महिला ने ब्रिटेन में स्थित एक सुपरमार्केट से केले की ऑनलाइन खरीददारी की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महिला ने जब अपने सामान का ऑर्डर दिया था तो इसका दाम 100 पाउंड से भी कम था लेकिन जब सामान उनके घर पर डिलिवर हुआ तो उसका दाम देखकर उनके होश उड गए। जी हां उन्होंने इस सुपरमार्केट से केवल एक केले का ही ऑर्डर दिया था लेकिन जब यह केला उनके घर डिलिवर हुआ तो उसका दाम इतना था कि शायद उतने पैसे में केले की एक छोटी सी शॉप खोल दी जाए।
जी हां, बॉबी ने जिस केले का ऑर्डर दिया था उसकी डिलिवरी के समय उसका दाम 930 पाउंड था, इसका मतलब है कि यह केला बॉबी को 87000 रुपए का पडा। वहीं इसकी असल कीमत 11 पेंस है। बॉबी ने इस बिल की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। वहीं एक ट्वीट कर उन्होंने कंपनी से इस बात की शिकायत भी की है। वहीं महिला द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद कंपनी ने उनसे माफी भी मांगी है।

ये भी पढ़ें - देश के इन मंदिरों के बारे में आपने सुना है क्या ?