प्रतिदिन हो रही हैं 65 हजार व्यक्तियों की 1 लाख 30 हजार निशुल्क जांचें : माथुर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018, 10:06 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत राजकीय चिकित्सा संस्थानों में औसतन प्रतिदिन 65 हजार से अधिक व्यक्तियों की लगभग 1 लाख 30 हजार निशुल्क जांचें की जा रही हैं। एडवांस जाचों एवं टेली रेडियोलाजी सेवाएं पीपीपी मोड पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

निदेशक जन-स्वास्थ्य डॉ. वी.के. माथुर ने एडवांस जाचों एवं टेली रेडियोलॉजी सेवाओं के बारे में संबंधित फर्म के साथ हुई संगोष्ठी में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 50 जिला चिकित्सालयों, उप जिला चिकित्सालयों व सैटेलाइट चिकित्सालयों में 36 विशिष्ट जाचों को निशुल्क पीपीपी मोड पर अनुबंधित फर्म मैसर्स क्रसना डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से करवाया जा रहा है।

डॉ. माथुर ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत मेडिकल कॉलेज व इनसे संबंधित चिकित्सालयों में 70 जांचें, जिला चिकित्सालयों, उप जिला चिकित्सालयों व सैटेलाइट चिकित्सालयों में 56 जांचें, सीएचसी में 37 जांचें एवं पीएचसी व डिस्पेंसरीज में 15 निशुल्क जांचें उपलब्ध कराई जा रही थीं। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 50 जिला चिकित्सालयों में 36 विशिष्ट जाचें भी अब पीपीपी मोड पर निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

डॉ. माथुर ने बताया कि रेडियोलोजिस्टों की कमी एवं इनके सोनोग्राफी जांचो में व्यस्त रहने के कारण मरीजों को एक्सरे रिपोर्ट अन्य जांचों के साथ नहीं मिल पाती थीं। मरीजो को एक्सरे रिपोर्ट अन्य जांचों के साथ समय पर उपलब्ध करवाने के लिए मैसर्स क्रसना डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड एवं मैसर्स रूबी एलकेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध किया गया। फर्म द्वारा इन चिकित्सा संस्थानों की डिजीटल एक्सरे मशीन में क्लाउड कम्प्यूटिंग साफ्टवेयर लगाकर एक्सरे की रिपोर्ट भी समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर 2017 से 31 मार्च 2018 तक 1 लाख 72 हजार 907 एक्सरे इमेजेज की रिपोर्टिग की जा चुकी है।

संगोष्ठी में निदेशक एड्स डॉ. एसएस चौहान, अतिरिक्त निदेशक डॉ. आरएस छीपी, क्रसना डायनोस्टिक के चेयरमैन राजेन्द्र मूथा, सलाहकार व भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी डॉ. दिनेश गोयल व कंसोटियम पार्टनर फर्म रूबी एलकेयर के अपूर्व शाह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे