जेकेके में एग्जीबिशन ‘व्हेन इज स्पेस’ में क्यूरेटोरियल वॉकथ्रू

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018, 9:54 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में भारत के कंटम्प्रेरी आर्किटेक्चर पर आधारित एग्जीबिशन ‘व्हेन इज स्पेस’ में शुक्रवार को क्यूरेटोरियल वॉकथ्रू आयोजित किया गया। इस वॉकथ्रू में लगभग 20 प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर एग्जीबिशन के क्यूरेटर प्रसाद शेट्टी एवं रूपाली गुप्ते ने एग्जीबिशन की अवधारणा एवं क्यूरेशन के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी। एग्जीबिशन के विजिटर्स को एग्जीबिशन में प्रदर्शित किए जा रहे विभिन्न आर्टवर्क के मूल विचारों को समझाने के लिए अनेक इंस्टॉलेशंस दिखाए गए। इस दौरान चार्ल्स कोरिया की धर्मपत्नी एवं प्रसिद्ध कलाकार मोनिका कोरिया भी उपस्थित थीं।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शनिवार को जेकेके में ‘आर्किटेक्चरल फ्यूचर्स’ विषय पर सेमीनार होगी। इसके साथ इस एग्जीबिशन का समापन होगा। इस सेमीनार के जरिए प्रतिभागियों को उन नवीन आयामों को जानने में मदद मिलेगी, यह स्पष्ट करेगी कि भविष्य में आर्किटेक्चर को कल्चरल प्रैक्टिस के रूप लिया जाएगा। यह कार्यक्रम जेकेके में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।


ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर