प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत SC-ST महिलाओं को दिए गैस कनेक्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018, 5:23 PM (IST)

बारां। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति भवन में गैस कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक रामेश्वर खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं।

कार्यक्रम के दौरान छात्रावास की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से गैस चूल्हे की महत्ता बताई। वहीं खंडेलवाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क उज्ज्वला योजना में एससी, एसटी बीपीएल धारी महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसी के निमित्त आज इस कार्यक्रम का आयोजन उज्ज्वला दिवस के रूप में किया गया। वहीं इस दौरान एक सौ दस पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस योजना में क्या-क्या दस्तावेज जमा होंगे, उसकी भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, विशिष्ट अतिथि प्रधान मंजू दाधीच थी। वहीं तहसीलदार, देहात अध्यक्ष बजरंग लाल धाकड़, नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंगोदिया, मदन मदहोश, शिवराज सिंह, भारत गालव, पार्षद महावीर सुमन गामा सहित गैस एजेंसी का पूरा स्टाफ मौजूद था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे