प्रदेश के जिला चिकित्सालय को मिला नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018, 5:09 PM (IST)

जयपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस की टीम को शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। साथ ही जिला अस्पताल राजसंमद को नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल राजसंमद को भी इसी संदर्भ में राज्य स्तर पर भी क्वालिटी एश्योरेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों के निर्धारित 8 मापदंडों के आधार पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं व चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में भारत सरकार द्वारा एक्सटर्नल असेसमेंट के आधार पर चिकित्सा संस्थानों का चयन किया जाता है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि कायाकल्प व क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रमों के संचालन से राजकीय चिकित्सालयों में स्वच्छता, गुणवत्तापूर्ण सेवाओं सहित विभिन्न मापदंडों पर बेहतर परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।


ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां