एनएसएस स्वयंसेवकों व पक्षी चिकित्सालय ने बांटे परिंडे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018, 3:37 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय और एलबीएस कॉलेज एनएसएस स्टूडेंट ने कॉलेज कैम्पस में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे और परिंडों का निशुल्क वितरण किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव श्रीवास्तव, उपप्राचार्य चंद्रप्रकाश, एनएसएस अधिकारी घनश्याम, पक्षी चिकित्सालय प्रमुख कमल लोचन, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण सैन, ए.के. ऋषि, गिरधारी लाल व कुशाल सैन के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट और अध्यापकों ने भाग लिया। एनएसएस के लक्ष्मण सैन, मनीष बैरवा, गौतम प्रसाद, रामकिशन कुमावत, नरेन्द्र चौधरी व देव कुमार ने स्वयंसेवक के रूप में सेवाएं दीं। पक्षी चिकित्सालय के संचालक कमल लोचन ने बताया कि परिंडा अभियान के अंतर्गत आज 51 परिंडों का वितरण किया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे