कठुआ-उन्नाव मामला : आईएमएफ प्रमुख ने पीएम मोदी को दी ये नसीयत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018, 09:14 AM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की एक मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या मामले को लेकर देशभर में गुस्सा है। इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड ने वीभत्स बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीयत दी है कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान दें।

क्रिस्टीन लगार्ड का बयान ऐसे समय में की है जब जम्मू- कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार के मामलों को लेकर देशव्यापी आक्रोश है। इन मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए जगह-जगह धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में जो कुछ हुआ है वह वीभत्स है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुरू कर सभी भारतीय पदाधिकारी इस पर ज्यादा ध्यान देंगे। क्योंकि भारत में महिलाओं के लिए यह जरूरी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


उन्होंने कहा है कि मैं जब पिछली बार दावोस में थी तो पीएम मोदी के भाषण के बाद मैंने उनसे कहा था कि उन्होंने भारत की महिलाओं का पर्याप्त रूप से जिक्र नहीं किया। सवाल सिर्फ उनके बारे में बातें करने का नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह आईएमएफ की नहीं बल्कि उनकी निजी राय है।

यह भी पढ़े : जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी