राजस्थान सरकार शहीद परिवारों के सुख-दुख में सदैव साथ रहेगी : बाजौर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 10:36 PM (IST)

सीकर। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने गुरुवार को शहीद सम्मान यात्रा के दौरान सीकर जिले की विधानसभा फतेहपुर के विभिन्न गांवों में लगभग 11 वीरांगनाओं, परिवारजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

उन्होंने गांवों में शहीदों के घर जाकर शहीदों के परिवारजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं समाधान के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गांव आकर आपकी समस्याएं सुन कर सम्मानित भी कर रहे हैं। उन्होंने रोलसाहबसर, ढाढण, बिरानियां, कारगा छोटा, मरडाटू छोटी, बिबीपुर छोटा, माण्डेला छोटा, गारिण्डा, हरसावा छोटा, बिबीपुर बड़ा गांवों में पहुंचकर शहीद परिवार के परिजनों का हौसला बुलंद किया। उन्होंने शहीद भंवरसिंह की प्रतिमा पर माला पहनाई।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इन मौकों पर शहीद परिवारों की ओर से कई शिकायतें प्राप्त हुईं। इस पर मौके पर ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागरमल सैनी को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विधवाओं व परिवारजनों को आर्थिक सहायता देने एवं बच्चे को निशुल्क शिक्षा दिलाने, स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर करने का प्रस्ताव, ब्लड रिलेशन को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दिलाने, शहीदों की प्रतिमा के चारों तरफ चारदीवारी निर्माण, मूर्ति के लिए भूमि आवंटन का भी भरोसा दिलाया।


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

उन्होंने कहा कि 1999 से पूर्व जो सैनिक शहीद हुए हैं, उनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। सैनिकों ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान दिया है उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के साथ समाजसेवी महावीर भोजदेसर, कर्नल जयदेव सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एस.एन. सैनी, सहित अधिकारी एवं अनेक ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह