अब तक 34.92 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खऱीद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 9:59 PM (IST)

चंडीगढ़। राज्य की खरीद एजेंसियों की तरफ से 18 अप्रैल तक 34.92 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदा जा चुका है और राज्य सरकार रबी के चालू सीज़न के दौरान अपने निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही दिशा में जा रही है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में गेहूँ की चल रही खरीद सुस्त रफ़्तार में नहीं है और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देशों पर राज्य की खरीद एजेंसियाँे के प्रमुख सभी मंडियों की प्रगति की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने हिदायत दी कि यदि किसी तरह की समस्या पेश आती है तो उसे बिना किसी देरी के तत्काल तौर पर खरीद एजेंसियोँ के मुखियों द्वारा हल किया जाना चाहिए और इस सम्बन्ध में किसी तरह की ढील या लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। प्रवक्ता ने कहा कि खऱीदे या उठाये गये गेहूँ की अदायगी भी समय पर की जा रही है और 18 अप्रैल तक 1885.30 करोड़ रुपए अदा किये जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे