चैपल के हिसाब से जस्टिन लेंगर से बेहतर कोच साबित होंगे ये

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 5:11 PM (IST)

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि जस्टिन लेंगर की तुलना में जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अधिक बेहतर कोच साबित होंगे। वेबसाइट नाइन डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि लेंगर को डैरन लेहमैन के इस्तीफा दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का कोच चुना जा सकता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने हालांकि, इन सभी अटकलों को खारिज किया है, लेकिन चैपल के बयान ने कोच नियुक्ति के मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। लेहमैन ने बॉल टेम्परिंग मामले में गत माह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लेहमैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

स्मिथ ने स्वीकार किया था कि बॉल टेम्परिंग मामले की जानकारी टीम प्रबंधन को थी। कोच टीम प्रबंधन का अहम हिस्सा होता है। इसके बाद सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड पूरे मामले की जांच के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे। सदरलैंड ने वार्नर और स्मिथ को दोषी बताया था लेकिन लेहमैन को उन्होंने क्लीन चिट दे दी थी। इसे लेकर सदरलैंड की काफी आलोचना हुई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चैपल ने मैक्वेरी स्पोट्र्स रेडियो को दिए एक बयान में कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी होने के नाते और यॉर्कशायर के साथ दो काउंटी चैम्पियनशिप जीतने वाले गिलेस्पी एक अच्छे उम्मीदवार होने चाहिए। उन्हें क्रिकेट की अच्छी समझ है। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान जब आप गिलेस्पी से बात करते हैं, तो आपको पता चलेगा कि उन्हें क्रिकेट के इतिहास में कितनी रुचि है। इसलिए, मुझे लगता है कि वे इस खेल को पूरी ईमानदारी के साथ लेते हैं। वे निश्चित तौर पर एक अच्छे गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....