योग गुरु बाबा रामदेव 20 से 22 अप्रैल करौली में कराएंगे योग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 3:41 PM (IST)

करौली। स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति की ओर से गोविंद धाम करौली शहर में लगने वाले तीन दिवसीय योग साधना, चिकित्सा शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। करौली के कॉलेज के पास गोविंद धाम में लगने वाले शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसका गुरुवार शाम बाबा रामदेव निरीक्षण करेंगे। बाबा रामदेव के कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 4 बजे करौली पहुंचकर शिविर का जायजा लेंगे। इसके बाद उनका अग्रवाल समाज की ओर से शहर में स्वागत किया जाएगा। योग गुरु बाबा रामदेव शाम को पत्रकार वार्ता भी करेंगे और जिले के पत्रकारों से रूबरू होंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

20 से 22 अप्रैल तक योग शिविर लगाए जाएंगे। इसमें बड़ी संख्या में हजारों लोग भाग लेंगे। आपको बता दें कि पतंजलि योग समिति की ओर से 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक तीन दिवसीय योग शिविर का करौली शहर में आयोजन किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें - ठाकुरजी की बदली दिनचर्या, ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू

वहीं 22 अप्रैल को भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी।


ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!