बाइक को चोरों से बचाने के लिए अपनाया यह अनोखा तरीका

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 3:40 PM (IST)

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने एक नई पहल शुरू की है, जिसमें लोग पुलिस पर विश्वास न करके वाहन चोरों से ही अपील कर रहे हैं कि मेरी बाइक मत चुराओ, मैं गरीब हूं और दोबारा बाइक लेने के लायक नहीं हूं। चोरों से की जा रही इस अपील को लोगों ने अपनी बाइक पर प्रिंट करा रखा है।

ज्ञात हो कि शहर में लगभग रोजाना बाइक चोरी ही वारदातें हो रही हैं। लोगों का मानना है कि वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस असफल साबित हो रही है। इसलिए अब आम आदमी ही चोरों से अपील कर रहा है कि उनकी मोटरसाइकिल मत चुराओ, वह गरीब है, दोबारा नहीं ले पाएंगे।

चोरों से अपील करते हुए का स्लोगन अपनी बाइक पर लगाते हुए 2 लोग शहर में देखे गए जिनसे पूछा तो गुरू दयाल सिंह ने बताया की शहर में रोजाना मोटरसाइकिल की चोरी हो रही है लेकिन पुलिस उन पर कारवाई करने में असफल हो रही है जिसके चलते आम आदमी अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त नहीं है इसलिए अब उनकी बाइक चोरी ना हो इसलिए यह स्लोगन चिपकाकर चोरों से ही अपील करने का प्रयास कर रहे हैं कि वह गरीब है और उनकी मोटरसाइकिल मत चुराओ।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दूसरी तरफ एक बाइक चालक हरेंद्र यादव ने बताया कि आए दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद लोग भय के साए में जी रहे हैं इसलिए वह एक प्रिंट चिपकाकर अपनी बाइक पर लगाकर ही चोरों से अपील कर रहे हैं कि उनकी बाइक मत चुराओ वह गरीब है, क्योंकि मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्ति गरीब होता है यदि पैसे वाला होता तो वह कार चलाता।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रयासरत है जिसके लिए सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश जारी किए हैं | शहर में विगत 3 महीनों में मोटरसाइकिल चोरी के करीब 90 मामले दर्ज हो चुके हैं। 2014 में 1365, 2015 में 939, 2016 में 719 मोटर साइकिल चोरी के मामले दर्ज हुए हैं।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल