योगी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- देशवासियों से मांगें माफी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 3:40 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायाधीश लोया की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने कांग्रेस को फिर बेनकाब कर दिया है। राहुल गांधी को देशवासियों से मांफी मांगनी चाहिए। योगी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश भर में सरकार के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का हम स्वागत करते हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश बी.एच. लोया की मौत पर विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग को खारिज कर दिया है। इस मामले की दोबारा जांच के लिए कई याचिकाएं दायर की गई थीं, शीर्ष अदालत ने जिस पर 19 अप्रैल को फैसला सुनाया।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश लोया, सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे। इसी बीच 1 दिसंबर 2014 को नागपुर में उनकी मौत हो गई थी। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। लेकिन, यह सवाल उठाया गया कि इस हाईप्रोफाइल मामले को देख रहे जज लोया की मौत सामान्य नहीं है। जिसके बाद इस मामले की जांच की मांग उठी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे