अवैध पेट्रोल बिक्री केंद्र पर लगी आग, संचालक गंभीर झुलसा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 3:19 PM (IST)

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में अवैध रूप से चल रहे पेट्रोल बिक्री केंद्र में अचानक आग लगने के बाद विस्फोट हो गया। हादसे में एक युवक गंभीर झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना पर जिससे भारी आग लग गयी और इस हादसे में पेट्रोल बेचने वाला एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना मथुरा बाईपास पर उद्योग नगर थाना क्षेत्र में तुहिया गाँव के पास की है। यहां एक ढाबे में अवैध रूप से पेट्रोल स्टोर बिक्री के लिए खोल रखा है जहाँ आज अचानक विस्फोट होने से आग लग गई। हादसे में स्टोर मालिक तारा ताम्रोली घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया जिन्होंने काफी समय बाद आग पर काबू पाया।

उद्योग नगर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि यहां पेट्रोल बेचने का अवैध कारोबार चलता था, इसकी जांच की जाएगी। दमकल की गाड़ियों से आग को काबू बुझाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे