तोगडिय़ा ने तोड़ा अपना उपवास, मोदी पर बोला था हमला

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 2:43 PM (IST)

अहमदाबाद। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने गुरुवार को अपना अनिश्चितकालीन उपवास तोड दिया। इस मौके पर शिवसेना, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपको बता दें कि वीएचपी के अध्यक्ष पद से हटने के बाद डॉक्टर प्रवीण तोगडिय़ा राम मंदिर निर्माण को लेकर महौल बनाने की कोशिश में लगे हुए थे। अहमदाबाद में राम मंदिर की मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया था। अनशन के दौरान उनका वजन तीन किलो कम हो गया था। डॉक्टरों ने उनकी जांच की है। इस बीच, शिवसेना व हार्दिक पटेल ने तोगडिय़ा का समर्थन किया था।

उपवास के दौरान तोगडिय़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा था, आपके (नरेंद्र मोदी) पास जो सत्ता है वो हिन्दुओं कि लाशों से मिली है। क्या आप भुल गए पुलिस की गोली से 300 हिन्दुओं को मरवाया था। तोगडिय़ा ने कहा कि आज भी गुजरात के 1200 से ज्यादा हिंदू आजीवन कारावास भुगत रहे हैं। सैकड़ों हिंदुओं की लाश और हजारों हिंदुओं का कारावास क्या आपको सत्ता में भेजने के लिए थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे