राजस्थान-कोलकाता मैच के बाद ये है रहाणे, राणा व चावला की प्रतिक्रिया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 2:36 PM (IST)

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ रुक गया। राजस्थान को आईपीएल-11 के मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से पराजित कर दिया। राजस्थान पूरे मैच में ही हर क्षेत्र में कमजोर रहा। हार के बाद राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मुझे लग गया था कि हम 15-20 रन कम रह गए।

यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में अच्छा उछाल था। यह विकेट धीमा था और गेंद नीचे रह रही थी। हालांकि मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं जम गया था और मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं इसे बड़ी पारी में बदलता। मुझे लगा कि आज हमारी तीव्रता में कमी थी। जब रहाणे से पूछा गया कि उन्होंने अंतिम एकादश में बदलाव क्यों नहीं किया तो वे बोले कि मैं सिर्फ अपने खिलाडिय़ों का बचाव करना चाहता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बने कोलकाता के हरफनमौला खिलाड़ी नितिश राणा ने कहा कि मैं नेट और घरेलू क्रिकेट में लगातार गेंदबाजी करता हूं। दोनों मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थे। यह बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। हमेशा ढीली गेंदें नहीं मिलती इसलिए इन्हें भुनाना जरूरी होता है। मैं ऐसी कुछ गेंदें चूक गया था, जिससे मैं थोड़ा नाराज था।

कसी हुई गेंदबाजी करने वाले लेग स्पिनर पियूष चावला ने कहा कि पॉवरप्ले में 2-3 ओवर डालना आसान नहीं होता, लेकिन फिलहाल मुझे इसमें मजा आ रहा है। मैं हमेशा विकेट लेने की कोशिश करता हूं। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास तीन क्वालिटी स्पिनर्स हैं और अगर हम लगातार गेंदबाजी करते हैं तो विपक्षी टीम को 160 से 170 के बीच रोकने में सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी