मोंटे कार्लो मास्टर्स : नडाल अंतिम-16 में, जोकोविच को आया जोर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 12:20 PM (IST)

मोनाको (फ्रांस)। वल्र्ड नम्बर-1 राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी मोंटे कार्लो मास्टर्स के प्री-क्वार्टर फाइनल (अंतिम-16) में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के इस दिग्गज ने दूसरे दौर में स्लोवानिया के अलजाज बेदेने को मात दी। नडाल ने वल्र्ड नम्बर-58 बेदेने को केवल 77 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में अब नडाल का सामना रूस के वल्र्ड नम्बर-38 कारेन काचानोव से होगा।

उल्लेखनीय है कि हिप की चोट के कारण नडाल काफी समय से परेशान थे और इस कारण वे ऑस्ट्रेलिया ओपन के बीच में ही बाहर हो गए। नडाल ने इस टूर्नामेंट में 10 बार खिताबी जीत हासिल की है। ऐसे में अगर उन्हें शीर्ष स्तर पर बने रहना है, तो उन्हें इस टूर्नामेंट को 11वीं बार भी जीतना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो, स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर उन्हें पछाडक़र विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे।

दो बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को अंतिम-16 दौर में पहुंचने के लिए पसीना बहाना पड़ा। 9वीं सीड जोकोविच ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को 7-6, 7-5 से मात देने के लिए दो घंटे 16 मिनट का सहारा लेना पड़ा। दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी जोकोविच यहां 2013 और 2015 में खिताब जीत चुके हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना ऑस्ट्रिया के डोमिनीक थीम से होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्पेन के रॉबटरे बटिस्टा ऑगट और जापान के केई निशिकोरी ने भी अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। वल्र्ड नम्बर-16 बटिस्टा ने अपने हमवतन फेलिसियानो लोपेज और निशिकोरी ने रूस के डानिल मेदवेदेव को मात दी। बटिस्टा ने फेलिसियानो को एक घंटे और 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 7-6 (5) से मात दी।

इसके अलावा, वल्र्ड नम्बर-36 निशिकोरी ने एक घंटे और 40 मिनट तक चले मैच में मेदवेदेव को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से हराया। बटिस्टा का मुकाबला अब अंतिम-16 दौर में बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा। गोफिन ने मंगलवार को ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास को 7-6 (4), 7-5 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। निशिकोरी का सामना इटली के आंद्रेस सेप्पी और स्पेन के गिलेर्मो गार्सिया-लोपेज के बीच मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से होगा।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....