जस्टिस लोया डेथ केस : SC आज सुनाएगा फैसला,SIT जांच होगी या नहीं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018, 08:47 AM (IST)

नई दिल्ली। जज बीएच लोया की कथित तौर पर रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा कि इसकी एसआईटी जांच होगी या नहीं। शीर्ष कोर्ट के फैसले के बाद साफ हो जाएगा कि लोया के मौत के मामले की स्वतंत्र जांच होगी की नहीं। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड की पीठ मामले की सुनवाई करेगी।
इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला, बॉम्बे अधिवक्ता संघ, पत्रकार बंधुराज सम्भाजी लोन, एनजीओ सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) और अन्य ने कोर्ट में लोया की मौत की स्वतंत्र जांच करने की मांग को लेकर याचिकाएं दायर की गई हैं।
जज लोया सोहराबुद्दीन सेख एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे। उनकी 1 दिसंबर 2014 को रहस्यमय परिस्थियों में मौत हो गई थी हालाकि कहा गया था कि उनकी मौत दिल का दौड़ा पडऩे से हुआ था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे