ग्राम पंचायत रारह के सरपंच व भाजयुमो जिला जयपुर में सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 10:09 PM (IST)

भरतपुर। जयपुर के रवींद्र मंच में बुधवार को ग्राम स्वच्छ अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत पर्व पर राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी, स्वच्छ भारत मिशन निदेशक आरुषि मलिक ने ग्राम पंचायत रारह के सरपंच एवं भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मोहन रारह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत रारह ने स्वच्छता के क्षेत्र में अहम कार्य किया है।

ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित कराने के साथ ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण कराया एवं ग्राम पंचायत के गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया गया। कचरा संग्रहण के लिए हाथ गाड़ी एवं रिक्शा का उपयोग किया गया एवं ग्राम पंचायत के बाजार एवं सरकारी भवनों को एक ही गुलाबी कलर में कराकर तथा ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत के मुख्य स्थानों पर पेन्टिग एवं स्लोगन के माध्यम से एवं सीटी बजाकर, ढोल-नगाडों के साथ रैली निकाल कर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण के क्षेत्र में ग्राम पंचायत रारह का अहम योगदान रहा है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे