एटीएम का खाली रहना लोगों पर आर्थिक अत्याचार : घनश्याम तिवाड़ी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 8:38 PM (IST)

बूंदी। परशुराम जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूम में शामिल हुए दीनदयाल वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने सभी ब्राह्मणों को एकजुट होने का आह्वान किया। इसके बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तिवाड़ी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा नोटबंदी करना लोगों पर आर्थिक अत्याचार के बराबर है। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे आपातकाल के समय लोगों की नसबंदी करना। भाजपा सरकार नोट बंदी के मामले में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि मैं नोटबंदी पर मांग करता हूं कि सरकार को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, जिसमें वह जनता को बताए कि यह क्यों की गई, क्या कारण रहे और इसके क्या परिणाम रहे। नोटबंदी व जीएसटी आगामी चुनाव में इनके पतन का कारण बनेंगे। तिवाड़ी ने कहा कि अक्षत तृतीया जैसे अवसर पर बैंकों के एटीएम का खाली रहना एक गंभीर अपराध के समान है। उन्होंने वसुंधरा सरकार को आड़े हाथों लेटे हुए कहा कि प्रदेशाध्यक्ष को हटाना मात्र दिखावा है। इस सरकार में प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री मात्र कठपुतली के समान हैं। उन्होंने परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करना सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज को झुनझुना पकड़ाने के समान बताया। इस अवसर पर दीनदयाल वाहिनी के जिलाध्यक्ष पीतांबर शर्मा सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तिवारी
---

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे