सभी शहरी क्षेत्रों में शहरी स्वराज अभियान का आगाज, मंत्रियों ने संभाली कमान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 7:20 PM (IST)

चंडीगढ़। स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन का अभियान बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शहरी स्वराज अभियान का आगाज किया गया।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंत्री, बोर्ड और निगम चेयरमैन, विधायक, मेयर एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए तथा सामाजिक समरसता को बढाते हुए स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण से जोड़ते हुए आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।

विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर द्वारा यमुनानगर, शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा महेंद्रगढ़, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन द्वारा अंबाला, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर द्वार रोहतक, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल द्वारा बावल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा टोहाना और विभिन्न स्थानों पर विधायकों ने शहरी स्वराज अभियान का आगाज किया।

अभियान की संयोजक शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि यह अभियान 5 मई तक निरंतर चलेगा और इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ-साथ आमजन की स्वच्छता के मुद्दे पर भागीदारी बढाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी स्वराज अभियान में 19 अप्रैल को सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान, 20 अप्रैल को कचरा, रिडयूस, रिसाईकिल, 21 अप्रैल को पालिका स्तर पर विशेष अभियान, 22 अप्रैल को स्लम क्षेत्र में जाकर आम जन को स्वच्छाग्रही बनाने का आहवाहन करना, 23 अप्रैल को स्कूल कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन, 24 व 25 अप्रैल को शहरी क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, 26 व 27 अप्रैल को सामुदायिक एवं सार्वजनिक शैचालयों की सफाई अभियान, 28 व 29 अप्रैल को कम्पोस्ट ड्राईव सब्जी मण्डी तथा आरडब्ल्यूए में अभियान, 30 अप्रैल व 1 मई को ओडीएफ प्लस अभियान, 2 मई को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिशन इन्द्रधनुष को लेकर अस्पताल, क्लीनिक व नर्सिग होम में विशेष अभियान, 3 व 4 मई को नदी, तालाब व नालों की स्वच्छता तथा उनके लिए अल्पावधि और लंबी अवधि की योजनाओं को बनाकर वॉटर रिर्सच का काम करना और 5 मई को महिलाओं के लिए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन करना शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे