पैनासोनिक का कम कीमत में नया स्मार्टफोन लॉन्च, जाने क्या हैं कीमत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 7:06 PM (IST)

नई दिल्ली। पैनासोनिक ने अपनी बजट पी सीरीज का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन पी101 लॉन्च कर दिया है। नए पैनासोनिक पी 101 स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। पैनासोनिक के नए स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पैनासोनिक पी101 स्पेसिफिकेशंस...
पैनासोनिक पी101 में अतिरिक्त फीचर्स है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है। फोन में 5.45 इंच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। हैंडसेट में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - 86000 का iphone 8 प्लस ऐसे पा सकते हैं मात्र 25,800 में, iphone 8 भी..