भाई के मरने पर श्मशान में जायदाद के लिए झगड़े परिजन, 6 घंटे तक रखा रहा शव

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 6:29 PM (IST)

करौली। करौली जिले के हिंडौन सिटी उपखंड के गांव मंडावरा में आज ऐसा वाक्या हुआ, जिसकी किसी ने कभी कल्पना तक नहीं की होगी। हुआ यह कि सात भाइयों में सबसे छोटे भाई की मौत के बाद श्मशान में दाह संस्कार की तैयारियां चल रही थीं। अचानक छोटे भाई की जायदाद को लेकर परिजन श्मशान में ही आपस में उलझ पड़े। इस कारण करीब छह घंटे तक शव रखा रहा। बाद में मौके पर पहुंची ने समझाइश करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया।

जानकारी के अनुसार गांव मंडावरा के एक परिवार में सात भाइयों में सबसे छोटे और अविवाहित भाई की मौत हो गई। उसकी शवयात्रा श्मशान पहुंची। वहां अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि मृतक भाई की जायदाद और नकदी को लेकर उसके परिजन आपस में उलझ पड़े। परिजनों के इस विवाद के कारण शव करीब छह घंटे तक तक श्मशान में रखा रहा। इस दौरान अंतिम संस्कार के लिए लाई गई लकड़ियों तक को परिजनों ने हथियार के रूप में काम लिया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बीच किसी ने घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दे दी। इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बाद में पुलिस ने परिजनों से समझाइश की। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जा सका।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यौन उत्पीडऩ की शिकार युवती ने ‘स्वामी’ को ऐसे सिखाया सबक


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस फोटोशूट में छा गईं काइली मिनॉग



ये भी पढ़ें - यौन उत्पीडऩ की शिकार युवती ने ‘स्वामी’ को ऐसे सिखाया सबक