मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के विभिन्न 6 मामलों मे 11 आरोपी काबू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 6:24 PM (IST)

कैथल। मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने के 6 मामलों की जांच दौरान पुलिस ने 11 आरोपी काबू किए गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पुछताछ करते हुए नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना प्रबंधक कलायत सबइंस्पेक्टर ललित मोहन ने बताया कि हैडकांस्टेबल ईशम सिंह द्वारा आरोपी रमेश, ईश्वर, संजय, संदीप व राजकुमार सभी निवासी कौलेखां से व्यापक पुछताछ की गई है।

आरोपियों के खिलाफ कौलेखां निवासी सुभाष के साथ दिनांक 14 अप्रैल की शाम मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। एसएचओ सिविल लाईन सबइंस्पेक्टर रामचंद्र ने बताया कि बलराज नगर निवासी अजयदीप के साथ 18 मार्च को मारपीट व धमकी देने के मामले में हवलदार राजेश कुमार द्वारा आरोपी अमित कुमार निवासी राज नगर नजदीक सैं.18 हुड्डा को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रबंधक पुंडरी इंस्पेक्टर अमन बैनीवाल ने बताया कि 19 जनवरी को टयौठा निवासी अमित के साथ मारपीट व धमकी देने के मामले में एचसी अमृत लाल द्वारा आरोपी सुमित कुमार निवासी टयौठा को काबु किया गया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र थाना प्रबंधक सीवन ने जानकारी दी, कि हैडकांस्टेबल शीशपाल द्वारा आरोपी जयभगवान व जोगिंद्र वासीयान घोघ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ दिनांक 5 मार्च को किसी कार्य के लिए गांव घोघ पहुंचे डेरा बाबा भोला नाथ नौच के मंहत से मारपीट करते हुए गंभीर चोटे मारने के आरोप में मामला दर्ज है।

एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक चीका सबइंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि सहायक उपनिरिक्षक भीम सिंह द्वारा आरोपी नवनीत सिंह निवासी हिम्मतपुरा को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ 4 अप्रैल को चीका निवासी जश्रजोत सिंह का रास्ता घेरकर गंभीर चोटे मारते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज था। थाना प्रबंधक ढ़ांड सबइंस्पेक्टर सुभाष श्योकंद ने बताया कि बलबेहड़ा निवासी साहिल के साथ 27 मार्च को गांव कौल में हुई मारपीट मामले में सबइंस्पेक्टर जितेंद्र ढि़ल्लो द्वारा आरोपी बलराम निवासी नीमवाला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे