राजस्थान और उत्तरप्रदेश साझा करेंगे कृषि तकनीक और नवाचार : सूर्यप्रताप शाही

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 5:53 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान और उत्तरप्रदेश, किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से अपने-अपने राज्यों की कृषि तकनीक और नवाचारों को आपस में साझा करेंगे। यह जानकारी उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही और राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने संयुक्त बयान जारी कर दी।

उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बुधवार को कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की। कृषि मंत्री सैनी ने बताया कि हमारे बीच बहुपक्षीय विषयों पर बातचीत हुई है और इस बात पर सहमति बनी है कि हम एक-दूसरे की उन्नत कृषि तकनीक और नवाचारों को साझा करेंगे। इसके साथ ही कृषि विपणन तथा मूल्य संवर्द्धन पर भी साझा रणनीति बनाने और भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक-दूसरे की नीतियों को साझा करने पर सहमति बनी है।

उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि हम राजस्थान में हो रहे जैतून, खजूर, किनवा और डैगन फ्रूट जैसे नवाचारों को अपनाएंगे और इसके लिए राजस्थान के कृषि मंत्री सैनी ने उन्हें तकनीक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। उत्तरप्रदेश से कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों का एक दल राजस्थान भेजा जाएगा, जो यहां हो रहे नवाचारों का अध्ययन करेगा। उन्होंने राजस्थान में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में कृषक कल्याण के लिए हुए कार्यों की प्रशंसा की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने उनके राज्य में उन्नत तकनीक के प्रयोग से हो रही तुलसी, पिपरमिंट, आम और आलू की खेती के बारे में अवगत कराया है, जिसे हम एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर अध्ययन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य संयुक्त रूप से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम करेंगे। साथ ही सैनी ने उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री को आगामी मई में जोधपुर में होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया।

इस अवसर पर शाही का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस मुलाकात के दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामगोपाल शर्मा, प्रो. रविन्द्र पालीवाल सहित उच्चाधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी