श्याओमी ब्लैक शार्क गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 5:39 PM (IST)

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने आखिरकार अपने पहले गेमिंग स्मार्टफोन श्याओमी ब्लैक शार्क को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि लंबे समय तक गेम खेलने के लिए फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम, एक स्पेशल बटन, डिटैचेबल गेमपैड और बडी बैटरी दी है। श्याओम ब्लैक शार्क स्मार्टफोन की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 31,150 रुपए) है। इस फोन की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्लैक शार्क के फीचर्स... श्याओमी के इस गेमिंग स्मार्टफोन में 5.99 इंच के इन-सेल डिस्प्ले के साथ 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इस फोन में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 10एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 के साथ केआरवाईओ 385 सीपीयू और एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। श्याओमी ब्लैक शार्क फोन दो वर्जन में मिलेगा।
एक वर्जन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी, जबकि दूसरा वर्जन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इस डिवाइस पर मौजूद मल्टीलेयर कूलिंग किट में वाटर कूलिंग सिस्टम भी सम्मिलित है। इस फोन की बैटरी की बात की जाएं तो इसमें पावर बैकअप के लिए 4000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें - पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक

श्याओमी ब्लैक शार्क स्मार्टफोन मे गेमिंग के अलावा कंपनी ने फोन के कैमरा पर भी ध्यान दिया है। फोन में अलग से इमेज प्रोसेसिंग चिप दी गई है। इसमें पीछे की तरफ 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर इसकी कीमत की बात की जाएं तो श्याओमी ब्लैक शार्क गेमिंग स्मार्टफोन 6 जीबी/8जीबी रैम की कीमत करीब 31150 रुपए और लगभग 36350 रुपए है।

ये भी पढ़ें - ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड