IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 3:58 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) काफी लकी रहा। मुंबई इंडियंस के बुमराह इसी टी20 टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। 24 वर्षीय बुमराह ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 28 रन देकर दो विकेट लिए। इसके साथ ही उनके आईपीएल में 50 विकेट हो गए हैं।

वे मुंबई के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें गेंदबाज हैं। बुमराह के 51 मैच में 29.90 के औसत व 8.06 के इकोनोमी रेट के साथ 51 विकेट हैं। बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/3 विकेट है। बुमराह के 3 टेस्ट में 14, 37 वनडे में 64 और 34 टी20 मुकाबलों में 41 विकेट हैं।

अब हम देखेंगे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लसिथ मलिंगा

मैच : 110
विकेट : 154
औसत : 19.01
इकोनोमी रेट : 6.86
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 13/5 विकेट


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

हरभजन सिंह

मैच : 136
विकेट : 127
औसत : 26.65
इकोनोमी रेट : 6.95
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 18/5 विकेट


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

मिशेल मैक्लेनाघन

मैच : 42
विकेट : 57
औसत : 24.50
इकोनोमी रेट : 8.65
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 21/4 विकेट


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

किरोन पोलार्ड

मैच : 127
विकेट : 56
औसत : 31.60
इकोनोमी रेट : 8.85
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 44/4 विकेट


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

मुनाफ पटेल

मैच : 31
विकेट : 40
औसत : 21.55
इकोनोमी रेट : 7.43
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 21/5 विकेट

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....