हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम की जयंती

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 3:29 PM (IST)

करौली। भगवान परशुराम की जयंती जिलेभर में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

करौली में ब्राह्मण सभा भवन में सुबह भगवान परशुराम की प्रतिमा पर समाज के लोगों ने अभिषेक किया। जिसके बाद हवन, पूजन, आरती व संकीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके उपरांत ब्राह्मण समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई। जिसके सामाज की विभिन्न की गतिविधियों पर चर्चा के साथ 12 मई को करौली में आयोजित होने वाले ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में बताया कि अब तक 15 जोडों का पंजीयन हो चुका है। इस दौरान जोडों को दिए जाने वाले उपहारों व व्यवस्थाओं के बारे में समाज के लोगों को जानकारी दी गई। वहीं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने विवाह सम्मेलन को लेकर अपने सुझाव भी दिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक जोडों को शामिल कराने व कार्यक्रम को धूमधाम से आयोजित करने के लिए समाज के लोगों से अपील की गई। बैठक में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, समाज की निर्वाचन समिति के अध्यक्ष शांतनु पाराशर, मुकेश सारस्वत सहित दर्जनों लोगों मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां