IPL-11 : RCB के कप्तान कोहली ने नहीं ली ओरेंज कैंप, कहा...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 2:19 PM (IST)

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को एक और हार का सामना करना पड़ा। उसे मंगलवार को मेजबान मुंबई इंडियंस ने 46 रन से पराजित किया। यह आरसीबी की चार मैच में तीसरी हार है और वह फिलहाल सिर्फ दिल्ली डेयरडेविल्स से ऊपर है।

इस मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 62 गेंदों पर सात चौकों व चार छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन का पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कोहली के आईपीएल-11 में सर्वाधिक 201 रन हो गए हैं और वे ओरेंज कैप की दौड़ में संजू सैमसन (178) से आगे निकल गए।

हालांकि मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने इसे लेने से इंकार कर दिया। कोहली ने कहा कि मैं फिलहाल यह ओरेंज कैप नहीं पहनना चाहता हूं। हमने अभी मैच गंवाया है और हम जिस तरह से आउट हुए उस पर ध्यान देने की जरूरत है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक या दो अच्छी साझेदारी हमारा काम बना सकती थी, लेकिन पूरा श्रेय मुंबई को जाता है जिसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमें कोई मौका नहीं मिला। हमारे गेंदबाजों ने भी पूरा जोर लगाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि मुंबई की पारी के दौरान 19वें ओवर में अंपायर ने हार्दिक पांड्या को आउट दे दिया था। इसके बाद मुंबई ने रिव्यू लिया और हार्दिक नॉट आउट करार दिए गए, जबकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था।

इसके बाद कोहली ने नाराजगी जताते हुए अंपायर से चर्चा भी की। हार्दिक ने जीवनदान का फायदा उठा पांच गेंदों में ही 17 रन ठोक डाले। तब से ही कोहली का मूड ऑफ हो गया। इसके अलावा आरसीबी को पिछले मैच में अपने ही घर में राजस्थान रॉयल्स ने हरा दिया था। माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से कोहली ने ओरेंज कैप ग्रहण नहीं की।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....