पुष्कर: सिगरेट की दुकानों पर छापा, 4 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त, 6 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 2:19 PM (IST)

अजमेर। जिला पुलिस ने पुष्कर में सिगरेट विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छापे के दौरान सिगरेट विक्रेताओं से 15 सौ से अधिक विदेशी सिगरेट के पैेकेट जब्त किए हैं। इन सिगरेट केेेे पैकेट पर निर्धारित स्पेस में स्वास्थ्य संबंधी वैधानिक चेतावनी नहीं लिखी थी। इनकी कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है। बिना स्वास्थ्य चेतावनी सिगरेट बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर 6 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली की उत्प्रेरित कंज्यूमर फाउंडेशन के को-आर्डिनेटर आकाश विग ने पुलिस को पुष्कर की छोटी व बड़ी बस्ती में निर्धारित स्पेस में स्वास्थ्य संबंधी वैद्यानिक चेतावनी के बिना विदेशी सिगरेट की खुले आम बिक्री होने की सूचना दी थी। इस पर आईपीएस डाॅ. अमृता के नेतृत्व में पुलिस की 6 टीमें गठित कर एक साथ 6 दुकानों पर छापे मारे गए। आईपीएस डॉ. अमृता ने बताया कि नियमानुसार सिगरेट के पैकेट के 85 प्रतिशत भाग में शब्दों व चित्र के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी वैद्यानिक चेतावनी अंकित की जानी चाहिए।

दुकानदारों में मची खलबली
आईपीएस डाॅ.अमृता के नेतृत्व में पुलिस की ओर से की गई छापामार कार्रवाई से सिगरेट विक्रेताओं के साथ-साथ नशेडिय़ों में जबरदस्त खलबली मच गई। कई दुकानदार दुकानें बंद कर भूमिगत हो गए तथा कई दुकानदारों ने दुकानों में से सिगरेट के पैकेट गायब कर दिए। कई नशेड़ी भी फरार हो गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे