कठुआ गैंगरेप को राष्ट्रपति ने बताया शर्मनाक, बोले-महिलाओं की सुरक्षा पहली जिम्मेदारी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 1:57 PM (IST)

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कठुआ गैंगरेप मामले को देश के लिए शर्मनाक बताया। श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए राष्ट्रपति कोविंद ने यहां कहा कि हाल में ही जम्मू में एक बच्ची ऐसी निर्मम हत्या का शिकार हुई है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। राष्ट्रपति कोविंद ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा, दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज है किसी मासूम बच्चे की मुस्कान। समाज में सबसे बड़ी सफलता है कि हमारे बच्चों का सुरक्षित होना। हर बच्चे को सुरक्षा देना और उसे सुरक्षित महसूस कराना किसी भी समाज की पहली जिम्मेदारी होती है। देश के किसी न किसी कोने में कहीं न कहीं, हमारे बच्चे आज जघन्य अपराधों का शिकार हो रहे हैं।

हाल ही में इस राज्य में एक मासूम बच्ची ऐसी ही बर्बरता और निर्ममता से हत्या की शिकार हुई है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। देश के किसी न किसी कोने में कहीं न कहीं, हमारे बच्चे आज जघन्य अपराधों का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में यहां एक मासूम बच्ची ऐसी ही बर्बरता और निर्ममता से हत्या की शिकार हुई, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा, स्वतंत्रता के 70 साल बाद भी अगर देश के किसी हिस्से में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो यह शर्मनाक है। हमें सोचना होगा कि हम किस तरह के समाज का निर्माण कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, यह सुनिश्चित हमारी जिम्मेदारी है कि किसी बच्ची या महिला के साथ इस तरह की घटना भविष्य में न हो। राष्ट्रपति ने कहा कि मामले में बच्ची को न्याय मिलना चाहिए। वहीं, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, कोई कैसे एक छोटी सी बच्ची के साथ इतनी क्रूर हरकत कर सकता है जो माता वैष्णो देवी का स्वरूप है। इस समाज के साथ जरूर कुछ गलत है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राज्यपाल-सीएम ने की राष्ट्रपति की अगवानी

आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पहुंचे। यहां पहुंचने पर राज्यपाल एन.एन. वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे राजभवन के लिए रवाना हो गए, जहां से वे कटरा में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। जम्मू के अमर महल लॉन में कोविंद के सम्मान में एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल वोहरा उनके सम्मान में राज भवन में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। गुरुवार को दिल्ली लौटने से पहले कोविंद ऐतिहासिक स्थल मुबारक मंडी का दौरा करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके मार्ग में अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’