रोहित शर्मा ने बताया, ओपनिंग के बजाय क्यों उतरे चौथे नंबर पर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 1:40 PM (IST)

मुंबई। मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को आईपीएल-11 की पहली जीत दर्ज की। उसने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रन से मात दी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा (94) और एविन लेविस (65) ने अर्धशतक उड़ाए। उमेश यादव व कोरी एंडरसन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बेंगलोर आठ विकेट पर 167 रन ही बना सका।

कप्तान विराट कोहली 92 रन पर नाबाद लौटे। क्रुणाल पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह व मिशेल मैक्लेनाघन ने 2-2 विकेट झटके। जीत के बाद मैन ऑफ द मैच रोहित ने कहा कि हमने 0 रन पर ही 2 विकेट खो दिए थे और यह शुरुआत के लिए आदर्श स्थिति नहीं थी। मेरे हिसाब से उमेश ने सही जगहों पर गेंदें डाली थीं।

शुरुआती छह ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, लेकिन मैंने परिस्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी की। कुछ समय क्रीज पर बिताने से मामला सही हो जाता है। हमारे लिए यह गेम परफेक्ट रहा। हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण तीनों क्षेत्रों में बढिय़ा प्रदर्शन किया। हमें इस जीत का फायदा आने वाले मुकाबलों में मिलेगा। हालांकि हम पहले तीनों मैच हार गए थे, लेकिन तब भी बुरा नहीं खेले थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैंने चौथे नंबर (सैकंड डाउन) पर उतरने का फैसला मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए किया था। मिडिल में एक अनुभवी बल्लेबाज का होना जरूरी होता है। टीम की जरूरत के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। हमारे साथी बल्लेबाज लेविस अगर एक बार सेट हो जाते हैं, तो उन्हें आउट करना आसान नहीं है। लेविस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी लाजवाब पारी खेली थी, लेकिन हम जीत से वंचित रह गए थे। अगर लेविस ऐसी ही फॉर्म में रहते हैं तो अन्य बल्लेबाजों का काम काफी आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....