बिजली संकट गहराया, कटौती से कैसे कटेगी गर्मी?

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 1:35 PM (IST)

बारां। कोयले की कमी से राजस्थान प्रदेश में बिजली संकट गहरा गया है। बिजली संकट के कारण प्रदेश में दो घंटे बजली कटौती की जा सकती है।

कोयले की कमी के कारण 8 बिजली उत्पादन इकाइयां बंद हो गई हैं। इससे राज्य में करीब 4 हजार मेगावाट बिजली की कमी आ गई है। बिजली निगम ने इस कमी के चलते कुछ क्षेत्रों में दो-दो घंटे की कटौती किए जाने की बात कही है। राजस्थान में 1200-1200 मेगावाट की कालीसिंध व अडानी, 500 मेगावाट की सूरतगढ़, 250 मेगावाट की एनएलसी बरसिंगसर, 250 मेगावाट की छबड़ा, 180 मेगावाट की आरएपीएस, 200 मेगा वाट की कोटा, व 135 मेगावाट की यूनिट बंद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे