एशियन गेम्स में दमदार प्रदर्शन के लिए ऐसा करेंगे भारतीय मुक्केबाज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल-2018 में दमदार प्रदर्शन करते हुए नौ पदक हासिल करने वाली भारतीय मुक्केबाजी टीम का स्वदेश लौटने पर मंगलवार को यहां सम्मान किया गया। इस दौरान भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पूरी मुक्केबाजी टीम उच्च स्तरीय ट्रेनिंग के लिए इस महीने के अंत में अमेरिका जाएगी। भारतीय दल ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण सहित कुल नौ पदक हासिल किए और सफलता के अपने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए।

भारत के मुक्केबाजों ने विदेशी धरती पर हुए किसी आयोजन में इससे पहले इतने पदक नहीं जीते थे। भारत के आठ पुरुष मुक्केबाजों ने पदक तालिका में अपना नाम दर्ज कराया। एक तरफ देश अपने मुक्केबाजों की शानदार सफलता का जश्न मना रहा है वहीं दूसरी ओर मुक्केबाजी महासंघ और मुक्केबाज आगे की तैयारी में जुट गए हैं। उनके आगे एशियाई खेलों की चुनौती है, जिसका आयोजन इसी साल जकार्ता में होना है।

सम्मान समारोह के दौरान बीएफआई प्रमुख अजय सिंह ने खुलासा किया कि मुक्केबाजों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग दिलाने और उन्हें एशियाई खेलों के लिए पूरी तरह तैयार करने के लिए महासंघ ने उन्हें अमेरिका स्थित माइकल जानसन अकादमी भेजने का फैसला किया है, विश्व स्तरीय एथलेटिक विकास अकादमी है। अजय सिंह ने कहा, हमें अपने मुक्केबाजों की सफलता पर गर्व और खुशी है लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह हमारे प्रयासों का अंत नहीं बल्कि एक शुरुआत है।

हमारे मुक्केबाज इस महीने के अंत में अमेरिका जाएंगे, जहां वे 15 दिनों तक माइकल जानसन अकादमी में ट्रेनिंग लेंगे। इसे विश्व की सबसे उन्नत एथलेटिक विकास अकादमी के रूप में जाना जाता है। हम चाहते हैं कि हमारे मुक्केबाज शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत हों और खुद को समय पर एशियाई खेलों के लिए तैयार रखें क्योंकि एशियाई खेलों में उन्हें इससे भी अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महिलाओं की 45-48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की अग्रणी महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम ने बीएफआई अध्यक्ष की आवाज से आवाज मिलाते हुए कहा, हमारा इतने सारे पदकों के साथ लौटना एक महान सफलता है। ऐसे में जबकि हम इस सफलता का जश्न मना रहे हैं, हमें अगली चुनौती के लिए भी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। मैं अजय सिंह और बीएफआई को अमेरिका में अभ्यास और ट्रेनिंग की सुविधा के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी।

मुझे उम्मीद है कि अमेरिका दौरा हमें आगे की चुनौती के लिए और अधिक तैयार करेगा और हम एशियाई खेलों की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। गोल्ड कोस्ट में 75 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीतने वाले अनुभवी मुक्केबाजी विकास कृष्ण ने तमाम सहयोग और समर्थन के लिए बीएफआई का धन्यवाद किया और कहा कि वह आने वाले आयोजनों में भी अपना स्तरीय प्रदर्शन जारी रखेंगे।

भारत ने गोल्ड कोस्ट में मुक्केबाजी में कुल नौ पदक जीते। इसमें तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। भारत पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा। अपने मुक्केबाजों के अलावा निशानेबाजों और भारोत्तोलकों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारत ने 66 पदक हासिल किए, जिनमें 26 स्वर्ण शामिल हैं।

यह भी पढ़े : आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....