आंद्रे रसैल डेढ़ साल बाद इंडीज टीम में लौटे, इन 4 की भी हुई वापसी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 11:57 AM (IST)

जमैका। वेस्टइंडीज ने अगले महीने शेष एकादश के खिलाफ होने वाले चैरिटी टी20 मैच के लिए विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसैल को लगभग डेढ़ साल बाद अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है। इस मैच के जरिए डोपिंग उल्लंघन के कारण लगे प्रतिबंध के बाद जमैका के निवासी रसैल की अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप में वापसी होगी। रसैल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2016 में भारत के खिलाफ खेला था।

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। रसैल के अलावा एश्ले नर्स, क्रिस गेल, एविन लुईस और मार्लोन सैमुअल्स को भी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ये पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। यह चैरिटी मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा, जो 31 मई को लॉड्र्स में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन विश्व एकादश टीम के कप्तान होंगे। इस मैच के आयोजन का मकसद एंग्लुइला के जेम्स रोलैंड वेबस्टर पार्क और डोमिनिसिया के विंस्डर पार्क स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए फंड जुटाना है। यह पार्क इरमा और मारिया नाम के तूफानों के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे। उल्लेखनीय है कि रसैल फिलहाल आईपीएल-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चमक बिखेर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी