अक्षय तृतीया: शादियाें का सीजन फिर शुरू, ये हैं शुभ मुहूर्त

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 09:29 AM (IST)

जयपुर। आज अक्षय तृतीया है। आज एक महीने बाद फिर से सावे शुरू हो रहे हैं। शहर में शादी समारोह की दावतें होंगी, शहनाईयां बजेंगी और बाराती नाचेंगे।

पंडितों के अनुसार अप्रैल में विवाह के पांच मुहूर्त है। 16 मई से 13 जून तक अधिकमास है। विवाह के सबसे ज्यादा मुहूर्त जून में है।

10 जुलाई को इस साल विवाह का आखिरी मुहूर्त होगा। 23 जुलाई से 18 नवम्बर तक देवशयनकाल रहेगा। देव शयन अवधि 4 माह के लिए रहेगी। 19 नवम्बर को देव शयन से जागेंगे। हालांकि देवउठनी एकादशी के बाद भी गुरु शुक्र तारा अस्त होने और मलमास के कारण कोई मुहूर्त नहीं है।


विवाह, शुभ कार्य के अभिजीत मुहूर्त

18 अप्रैल अक्षय तृतीया,
24 अप्रैल जानकी नवमी,
30 अप्रैल पीपल पूर्णिमा,
24 मई गंगा दशमी

विवाह मुहूर्त की तारीखें

अप्रैल महीने में 18, 19, 20, 28, 29 तारीख
मई माह में 3, 4, 8, 11, 12 तारीख,
जून के महीने में 19, 20, 21, 22, 25, 29 तारीख,
जुलाई में 1, 2, 6, 7, 10 तारीख के विवाह मुहूर्त हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे